गुजरात चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8दिंसबर। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में एक बार फिर ‘कमल’ खिला है. आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 156 सीटें आती दिख रही हैं. राज्य में BJP 139 सीटें जीत चुकी हैं और 17 पर आगे चल रही हैं. वहीं, कांग्रेस 17 सीटों पर सिमटती दिख रही है. राज्य में आम आदमी पार्टी को पांच और निर्दलीय ने तीन सीटें जीती हैं. समाजवादी पार्टी के हिस्से में भी एक सीट आई है.

गुजरात में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी रिएक्शन आया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘धन्यवाद गुजरात. यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं था. कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की वास्तविक मजबूती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘धन्यवाद गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया हूं. लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि विकास की यह गति और तेजी से जारी रहे. मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं.’

Comments are closed.