भाजपा के संसदीय बोर्ड का ऐलान, शिवराज व गडकरी को दिखाया बाहर का रास्ता, इन नेताओं को मिली एंट्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज बुधवार को बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड का ऐलान कर दिया. पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इसका सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा राज्यसभा सदस्य व पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद सुधा यादव और वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया सहित कुल छह नेताओं को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया है.

बोर्ड के अन्य सदस्यों में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और बीएल संतोष (सचिव) शामिल हैं.

जेपी नड्डा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. संसदीय बोर्ड भाजा की सबसे ताकतवर संस्था है. पार्टी के तमाम बड़े फैसले इसी बोर्ड के जरिए लिए जाते हैं.

भाजपा अध्यक्ष ने इसी के साथ पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का ऐलान भी कर दिया है. इसमें अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पीएम मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेन्द्र यादव, देवेन्द्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष (सचिव), वनथी श्रीनिवास (पदेन) शामिल हैं. केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा की दूसरी सबसे ताकतवर संस्था है.

Comments are closed.