भाजपा के प्रवेश साहिब सिंह ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा पर पीएम मोदी का जताया आभार
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। भारतीय राजनेता और पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य प्रवेश साहिब सिंह ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा पर पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने एक पत्र शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा कि ये मेरा प्रधानमंत्री जी को लिखा 2018 का वो पत्र है जिसमें मैंने 100 से ज़्यादा सांसदों से मिलकर हस्ताक्षर कराये थे कि 26 दिसम्बर को चार साहिबज़ादों के नाम से बाल दिवस मनाया जाए।
उन्होंने आगे पीएम को टैग करते हुए लिखा कि @narendramodi जी हृदय से आभार। आज मैं बता नहीं सकता की मैं कितना ख़ुश हूँ।
बता दें कि प्रवेश साहिब सिंह भारतीय संसद में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और दिल्ली विधान सभा (दिल्ली विधानसभा) में प्रमुख राजनीतिक दल के सदस्य हैं।
ये मेरा प्रधानमंत्री जी को लिखा 2018 का वो पत्र है जिसमें मैंने 100 से ज़्यादा सांसदों से मिलकर हस्ताक्षर कराये थे की 26 दिसम्बर को चार साहिबज़ादों के नाम से बाल दिवस मनाया जाए। @narendramodi जी हृदय से आभार । आज मैं बता नहीं सकता की मैं कितना ख़ुश हूँ । pic.twitter.com/U0MfXoyXLQ
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 9, 2022
Comments are closed.