प्रशांत किशोर के दावे पर भाजपा का करारा जवाब, बीजेपी के महासचिव ने कहा-संन्यास की तैयारी कीजिए

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 21दिसंबर।
पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गलियारों से सियासत तेज होने लगी है। जी हां अमित शाह के बंगाल के दौरे के बाद तृणमूल कांग्रेस में खलबली मच गई है। बौखलाहट में पार्टी की तरफ से एक के बाद एक बयान दिए जा रहे है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने खुली चुनौती दी है कि वह चुनाव में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अगर ऐसा नहीं होता तो लिखकर रख लीजिए-मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। प्रशांत किशोर के इस ट्वीट पर राजनीति दल भी कहां चुप बैठने वाले थे जी हां अब उनका जवाब देते हुए भाजपा-जदयू दोनों ने उन्हें राजनीति छोड़ने की सलाह दे डाली।

प्रशांत किशोर के ट्वीट पर इस खुली चुनौती को स्वीकार करते हुए बीजेपी के महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए प्रशांत किशोर को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की जो सुनामी चल रही हैं, सरकार बनने के बाद इस देश को एक चुनाव रणनीतिकार खोना पड़ेगा।

इसके बाद जदयू नेता अजय आलोक ने भी प्रशांत किशोर के ट्वीट पर करारा हमला बोला है. जेडीयू नेता ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रशांत किशोर की संन्यास की तैयारी कर के रख लीजिए। अब आपकी कहानी खत्म होने को है.

जेडीयू नेता ने कहा कि वैसे भी आपके पास उपाय क्या बचेगा भाई, अब देखिए बीजेपी ने निकाल दिया, जेडीयू ने निकाल दिया, कांग्रेस ने निकाल दिया, डीएमके ने भी निकाल दिया, तो ममता दीदी हार के बाद आरती उतार कर माला तो नहीं ही जपेंगी, निकलेंगी ही. इसलिए बेहतर है कि पहले से ही संन्यास की घोषणा करके रखिये. वैसे भी बुद्धिमान आदमी भविष्य की बात जल्दी समझ लेता है. आपकी तो कहानी खत्म है।

Comments are closed.