उत्तरकाशी में आए एवलांच में अब तक 9 लोगों के शव बरामद, 29 लापता

समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 6अक्टूबर। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार 4 अक्टूबर को आए हिमस्खलन में अब तक कुल 9 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इनमें वह 4 शव भी शामिल हैं, जिन्हें 4 और 5 अक्टूबर को ढूंढ़कर लाया गया था. आज यानी गुरुवार 6 अक्टूबर को पांच शव बरामद किए गए हैं. दरअसल 41 सदस्यों की एक पर्वतारोही टीम द्रौपदी का डांडा की चढ़ाई करने के बाद वापस लौट रही थी, जिस समय वह एवलांच की चपेट में आ गए. यह सभी पर्वतारोही नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) से जुड़े हुए थे और निम के अनुसार अब भी 29 ट्रेनी लापता हैं.

इस बीच उत्तरकाशी के जिला मजिस्ट्रेट (DM) ने अगले तीन दिन के लिए जिले में ट्रेकिंग और पर्वतारोही पर रोक लगा दी है. यह फैसला मौसम विभाग द्वारा बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद लिया गया है.

इधर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग से आयी एक एक्सपर्ट टीम ने भी एसडीआरएफ, आईटीबीपी व निम के साथ मिलकर अप तक लापता 29 ट्रेनी पर्वतारोहियों को बचाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है. लापता ट्रेनी पर्वतारोहियों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. यहां 16000 फीट की ऊंचाई पर एडवांस हेलीकॉप्टर उतारने के लिए मैदान तैयार किया गया है.

Comments are closed.