घर पहुंचा तिरंगे में लिपटा शहीद जसविंदर सिंह का पार्थिव शरीर, सीएम चन्नी और विधानसभा स्पीकर केपी ने भी दिया पार्थिव शरीर को कंधा

समग्र समाचार सेवा
कपूरथला, 13अक्टूबर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान जसविंदर सिंह शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन में जेसीओ और चार अन्य जवान भी शहीद हुए थे। आज नायब सुबेदार जरविंदर सिंह का पार्थिव शरीर पंजाब के कपूरथला जिले के माना तलवंडी गांव में उनके आवास पर करीब 11 बजे पहुंचा। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
जसविंदर सिंह सेना की 4 मेकेनाइज्‍ड इनफैंट्री (1 सि‍ख) में तैनात थे। उनकी पत्‍नी का नाम राज कौर है। उनके एक बेटी है। बेटी का नाम समरजीत कौर है।

सविंदर सिंह की मां गुरपाल कौर ने अपने के बारे में बात करते हुए कहा, वह एक अच्छा बेटा था और पूरा परिवार चलाता था, उसके जाने के बाद हमारे लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। जसविंदर के साथ जिन लोगों की जान गई है, वे भी मेरे बेटे जैसे थे। हमारे पास न तो जमीन है और न ही संपत्ति। हम क्या करेंगे? जब मेरा पोता बड़ा हो जाएगा तो मैं उसे सेना में भर्ती के लिए भेजूंगी।

वहीं शहीद की पत्नी राज कौर ने बताया कि उनकी शहादत से एक दिन पहले बात हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह दो दिन बाद घर आएंगे और 15 दिन की छुट्टी ली थी। उन्होंने बहुत वीरता दिखाई थी इसलिए उन्हें सेना पदक दिया गया। वह चाहते थे कि हमारा बेटा सेना में भर्ती हो।

शहीद गज्जण सिंह की अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व विधानसभा स्पीकर राणा केपी समेत अन्य शामिल हुए। सीएम चन्नी व स्पीकर राणा केपी ने पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

 

Comments are closed.