बोइंग विमान हादसे पर FAA का बड़ा बयान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 जुलाई: अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसे के बाद से बोइंग विमानों के फ्यूल कंट्रोल स्विच पर सवाल उठने लगे थे। इसी बीच अमेरिका की विमानन सुरक्षा एजेंसी FAA और बोइंग ने रविवार को साझा बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि कंपनी के विमानों में इस्तेमाल हो रहे फ्यूल कंट्रोल स्विच सुरक्षित हैं। FAA ने कहा कि हमें अभी किसी विमान को ग्राउंड करने जैसी चेतावनी जारी करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इन स्विच में किसी गंभीर तकनीकी खामी की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

एयर इंडिया ने दो बार बदला था सिस्टम

हादसे से जुड़े दस्तावेजों में यह भी सामने आया कि एयर इंडिया ने बोइंग की सिफारिश पर पिछले छह साल में दो बार इस फ्लाइट के थ्रॉटल कंट्रोल मॉड्यूल (TCM) को बदला था। पहली बार बदलाव 2019 में किया गया और दूसरी बार 2023 में। इसी TCM में वो फ्यूल कंट्रोल स्विच शामिल हैं जो अब जांच का सबसे बड़ा केंद्र बने हुए हैं।

30 सेकंड में खत्म हो गई थी उड़ान

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट ने जैसे ही टेकऑफ किया, अचानक दोनों फ्यूल कंट्रोल स्विच बंद हो गए। इसके चलते विमान के दोनों इंजन बंद हो गए और पूरा थ्रस्ट खत्म हो गया। पायलट्स ने इंजन दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन महज 10 सेकंड में ही सबकुछ खत्म हो गया। हादसे की पूरी टाइमलाइन सिर्फ 30 सेकंड की थी। विमान सीधे एक मेडिकल हॉस्टल पर गिरा। इस भयावह दुर्घटना में 270 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और बाकी क्रू शामिल थे। हादसे में केवल एक यात्री बचा, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक थे

कॉकपिट रिकॉर्डर से खुलासे

जांच में कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर से यह पता चला कि टेकऑफ के तुरंत बाद एक पायलट ने दूसरे से पूछा था, ‘‘क्या तुमने स्विच बंद किया?’’ इस पर जवाब मिला, ‘‘नहीं।’’ इसके अलावा उड़ान से पहले एक सेंसर की खराबी की भी मरम्मत की गई थी। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की शुरुआती रिपोर्ट में केवल तथ्य बताए गए हैं, अंतिम निष्कर्ष के लिए एक से दो साल का वक्त लग सकता है

अनुभवी पायलट्स, कोई मौसम संबंधी बाधा नहीं

रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि हादसे के पीछे मौसम, बर्ड हिट या किसी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। दोनों पायलट्स सुमीत सभरवाल और क्लाइव कुंदर अनुभवी थे और उड़ान से पहले पूरी तरह विश्राम में थे। ऐसे में फ्यूल कंट्रोल स्विच ही हादसे का केंद्र बने हुए हैं, लेकिन FAA ने ताजा बयान में यात्रियों को भरोसा दिलाया है कि तकनीक सुरक्षित है और फ्लाइट ऑपरेशंस पर कोई रोक नहीं है।

 

Comments are closed.