विधानसभा चुनाव से पहले ही पश्चिम बंगाल के रामपुर में बम ब्लास्ट, बीजेपी के 6 कार्यकर्ता घायल

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 6मार्च।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों की तैयारी जोरो पर है वहीं पश्चिम बंगाल के रामपुर में कल देर रात बम ब्लास्ट होने से ह़डकंप मचा हुआ है। इस ब्लास्ट में भाजपा के 6 कार्यकर्ता के घायल होने की खबर सामने आ रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस ब्लास्ट का आरोप बंगाल के टीएमसी सरकार पर लगा है। बता दें कि दोनों दल के नेताओं का एक दूसरे पर वार-पलटवार किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां राजनीतिक हिंसाएं भी तेज हो रही हैं। बता दे किं अभी पिछले माह ही टीमसी के नेता पर भी रेलवे स्टेशन पर बम से हमला हुआ था जिसमें कई टीमसी समर्थक घायल हुए थे और इस हमले की वजह पार्टी में आपसी कलह ही था।

नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हिंसा की ताजा खबर साउथ 24 परगना जिले के रामपुर गांव की है। यहां पर शुक्रवार की देर रात बम धमाके में छह बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर गांव में हुए बम ब्लास्ट में छह बीजेपी नेता घायल हो गए हैं। घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। आरोप है कि जिस वक्त ये सभी कार्यकर्ता एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे उस समय टीएमसी कार्यकर्ताओं ने इनके ऊपर बम फेंक दिया।

Comments are closed.