पीएम मोदी के चुनिंदा भाषणों की पुस्‍तक का नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन परिसर में विमोचन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के चुनिन्‍दा भाषणों पर पुस्‍तक का विमोचन आज नई दिल्‍ली में आकाशवाणी भवन में किया गया। इस पुस्‍तक का नाम है- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास-प्राइम मिनिस्‍टर नरेन्‍द्र मोदी स्‍पीक्‍स। पुस्‍तक में नये भारत के बारे में प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण प्रस्‍तुत किया गया है। पूर्व उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस पुस्‍तक का विमोचन किया।

इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि मई 2019 से मई 2020 तक के प्रधानमंत्री के चुनिन्‍दा भाषणों पर आधारित इस पुस्‍तक में मोदी सरकार के विचार संकल्‍प और निर्णय लेने की प्रतिबद्धता प्रस्‍तुत की गई है। उन्‍होंने कहा कि सुधार, कार्य प्रदर्शन और सुशासन इस सरकार के मंत्र हैं जिन्‍होंने लोगों के जीवन का कायाकल्‍प कर दिया। श्री नायडू ने कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व की सराहना करते हुए कहा कि अल्‍प समय में ही अपेक्षित क्षमताएं बढाई गई। उन्‍होंने कहा कि देश ने स्‍वदेशी वैक्‍सीन विकसित की और दो सौ करोड से अधिक टीके लगा दिये गये। 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्‍ध कराने के माध्‍यम से संकट से प्रभावशाली ढंग से निपटा गया।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में भारत विश्‍व की पांचवीं बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। उन्‍होंने कहा कि इस पुस्‍तक में अर्थव्‍यवस्‍था, संस्‍कृति के संरक्षण, स्‍वच्‍छ और हरित भारत , विज्ञान और प्रौदयोगिकी तथा खेल सहित विभिन्‍न विषयों पर प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण प्रस्‍तुत किया गया है। श्री ठाकुर ने कहा कि यह पुस्‍तक इतिहासकारों, बुद्धिजीवियों और आम लोगों को सरकार के विभिन्‍न उपायों की जानकारी देने का अनूठा अवसर उपलब्‍ध कराती है। उन्‍होंने कहा कि विपक्ष को यह पुस्‍तक पढनी चाहिए क्‍योंकि इसमें उन्‍हें अपने प्रश्‍नों के उत्‍तर मिलेंगे।

केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने कहा कि पुस्‍तक में महिलाओं और सीमांत वर्गों के प्रति चिन्‍ता दिखाई गई है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तुरन्‍त तीन तलाक की प्रथा को समाप्‍त करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया। राज्‍यपाल ने कहा कि इस कदम के महत्‍व का आकलन भविष्‍य में किया जायेगा।
विमोचन समारोह में सूचना और प्रसारण सचिव अपूर्व चन्‍द्र, प्रसार भारती के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल, आकाशवाणी समाचार की महानिदेशक डॉक्‍टर वसुधा गुप्‍ता, प्रकाशन विभाग की महानिदेशक मोनी दीपा मुखर्जी और मंत्रालय के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह पुस्‍तक नए भारत के निर्माण के लिए लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को प्रतिबिम्बित करती है। यह लक्ष्‍य जन-भागीदारी से प्राप्‍त किया जा सकता है। नया भारत आत्‍मनिर्भर और चुनौतियों को अवसरों को बदलने में सक्ष्‍म होगा। पुस्‍तक में प्रधानमंत्री के मई 2019 से मई 2020 के बीच दिए गए 86 भाषणों का संकलन है। इन भाषणों को दस विषयों के अंतर्गत रखा गया है। ये हैं– आत्‍मनिर्भर भारत-अर्थव्‍यवस्‍था, पीपल फर्स्‍ट गर्वनेंस, कोविड-19 से लड़ाई, उभरता भारत-विदेश कार्य, जय किसान, टेक इंडिया-न्‍यू इंडिया, ग्रीन इंडिया-रेजिलियेंट इंडिया-क्‍लीन इंडिया, फिट इंडिया-एफिशियेंट इंडिया, इटरनल इंडिया-मॉर्डन इंडिया-क्‍लचरल हेरिटेज और मन की बात।

हिन्‍दी और अंग्रेजी में प्रकाशित यह पुस्‍तक प्रकाशन विभाग के बिक्री काउंटर और सूचना भवन की पुस्‍तक दीर्घा में उपलबध रहेगी। इसे प्रकाशन विभाग की वेबसाइट और भारत कोष प्‍लेटफार्म से भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। एमेजॉन और गूगल प्‍ले स्‍टोर पर भी यह पुस्‍तक उपलब्‍ध रहेगी।

Comments are closed.