समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23दिसंबर। चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना का खतरा फिर से मंडराने लगा है। कई देशों में स्थिति काफी खराब हो गई है। कोरोना के नए वेरिएंट आने के बाद कई देश सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठा रहे हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक भी की। इसके अलावा आज दोपहर 3:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस पर समीक्षा बैठक करेंगे। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट BF – 7 के चार नए मामले मिले हैं। ऐसे में स्थिति को गंभीर होने से रोकने के लिए देश के भीतर कई कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं अगर आपने अब तक कोविड बूस्टर डोज को नहीं लगाया है। ऐसे में आपको जल्द से जल्द इसे लगवा लेना चाहिए। इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कोविड की बूस्टर डोज के लिए स्लॉट को बुक कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको कोविन की आधिकारिक वेबसाइट cowin.gov.in पर विजिट करना है। पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन/साइन इन का ऑप्शन मिलेगा।
आपको इस विकल्प का चयन करना है। इस प्रोसेस को करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है। कुछ देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे आपको दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको बूस्टर डोज स्लॉट बुक करने के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर और अपने मुताबिक समय का चुनाव करना है।
विज्ञापन
इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से कोविड बूस्टर डोज स्लॉट को बुक कर सकते हैं। स्लॉट बुक करने के बाद आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर समयानुसार पहुंचकर वैक्सीन लगवानी होगी।
Comments are closed.