समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 अप्रैल। दिल्ली में भास्कर समूह द्वारा आयोजित एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025 एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक मंच के रूप में उभरा, जहां देश के अनेक प्रतिष्ठित विद्वानों, शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों पर विचार साझा किए। इस सम्मेलन की खास बात रही ब्रह्मचारी गिरीश जी की सहभागिता, जिन्होंने महर्षि वैश्विक संगठन की पहल और कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की।
सम्मेलन का प्रमुख केंद्रबिंदु रहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020, जिसके तहत शिक्षा प्रणाली में लाए जा रहे नवीन प्रावधानों, शैक्षणिक संस्थानों की ब्रांडिंग, वित्तीय और प्रशासनिक प्रबंधन, तथा संस्थानों को सुचारु रूप से संचालित करने में आने वाली चुनौतियों पर गंभीर विमर्श हुआ।
ब्रह्मचारी गिरीश जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि “भारत के प्राचीन ज्ञान, योग, और वैदिक परंपरा को नई शिक्षा नीति में शामिल करना, देश के शैक्षिक भविष्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। महर्षि वैश्विक संगठन इसी दिशा में कार्य कर रहा है और छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता दे रहा है।”
सम्मेलन के दौरान ब्रह्मचारी जी ने देश के कई प्रमुख गणमान्यों से संवाद किया और श्री गिरीश अग्रवाल, समूह संपादक एवं भास्कर समूह के ग्रुप हेड से सौजन्य भेंट भी की। इस भेंट में शिक्षा क्षेत्र में मीडिया की भूमिका, सामाजिक जिम्मेदारियों और नई पीढ़ी के मार्गदर्शन पर चर्चा हुई।
एजुकेशन कॉन्क्लेव 2025 ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, मूल्यों और व्यापक दृष्टिकोण के साथ राष्ट्रनिर्माण की आधारशिला है। ब्रह्मचारी गिरीश जी की उपस्थिति ने इस विमर्श को और अधिक सारगर्भित और प्रेरणादायी बना दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.