समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9सितंबर। ब्रह्मचारी गिरीश ने आस्था अध्यात्मिक टीवी चैनल के सीईओ प्रमोद जोशी जी से भेंट की। दोनों ने भारतीय सामूहिक चेतना में आध्यात्मिक विकास की वर्तमान आवश्यकता पर गहन विचार विमर्श किया। ब्रह्मचारी जी ने अपनी नयी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” भेंट करके सुविधानुसार इसे पढ़ने का अनुरोध किया जिसे श्री जोशी जी ने प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया। इस अवसर पर आस्था चैनल के सीएफओ श्री प्रदीप जोशी तथा श्री जयेश जी से भी भेंट हुई।
ब्रह्मचारी गिरीश ने संस्कार एवं कुछ अन्य अध्यात्मिक टीवी चेनल्स के सीईओ माननीय मनोज त्यागी जी से भेंट की
ब्रह्मचारी गिरीश ने संस्कार एवं कुछ अन्य अध्यात्मिक टीवी चेनल्स के सीईओ माननीय श्री मनोज त्यागी जी से भेंट की। दोनों ने भारतीय आध्यात्मिक चेनल्स की भूमिका पर विचार विमर्श किया और इन चेनल्स पर और अधिक वैदिक ज्ञान विज्ञान के कार्यक्रमों के प्रसारण की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की । ब्रह्मचारी जी ने अपनी नयी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” भेंट करके सुविधानुसार इसे पढ़ने का अनुरोध किया जिसे श्री त्यागी जी ने प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया। श्री त्यागी जी ने चैनल के कार्यक्रम के प्रोडक्शन सेंटर व स्टूडियो का भ्रमण भी कराया ।
ब्रह्मचारी गिरीश जी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रवि शंकर प्रसाद से मुलाक़ात की
ब्रह्मचारी गिरीश ने भारत सरकार के पूर्व मंत्री, वर्तमान लोक सभा सदस्य व माननीय सर्वोच्च न्यायलय के वरिष्ठ प्रसिद्ध अधिवक्ता माननीय श्री रवि शंकर प्रसाद जी से भेंट की। श्री प्रसाद जी ने विद्यार्थिओं तथा भारतीय नागरिकों के विकास के लिये अनेक उपयोगी सुझाव दिए । ब्रह्मचारी जी ने भारतीय सामूहिक चेतना में सतोगुण की अभिवृद्धि की वर्तमान आवश्यकता पर बल दिया। ब्रह्मचारी जी ने अपनी नयी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” भेंट करके सुविधानुसार इसे पढ़ने का अनुरोध किया । श्री रवि शंकर जी ने मूल भारतीय सविधान की एक प्रति भेंट की जिसे विधि मंत्रालय ने प्रकाशित किया है।
ब्रह्मचारी गिरीश ने भारत सरकार के माननीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी से भेंट की। श्री नितिन जी ने महर्षि संस्थानों की वर्तमान गतिविधियों के विषय में सूचना प्राप्त की और प्रसन्नता व संतोष व्यक्त किया। ब्रह्मचारी जी ने भारतीय सामूहिक चेतना में सतोगुण की अभिवृद्धि की वर्तमान आवश्यकता पर बल दिया। ब्रह्मचारी जी ने अपनी नयी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की दैवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” भेंट करके सुविधानुसार इसे पढ़ने का अनुरोध किया जिसे श्री गडकरी जी ने प्रसन्नतापूर्वक स्वीकार किया। श्री गडकरी जी ने सूचित किया कि दो दिन पूर्व ही यह पुस्तक उन्हें महर्षि विद्या मंदिर भंडारा की प्राचार्य श्रीमती श्रुति ओहले ने भी भेंट की है ।
Comments are closed.