वाराणसी के “संस्कृति संसद” में शामिल हुए ब्रह्मचारी गिरीश

समग्र समाचार सेवा
वाराणसी,  11 नवंबर। ब्रह्मचारी गिरीश ने वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति और गंगा महासभा द्वारा स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती जी, महंत गंगा महासभा के संयोजन में आयोजित “संस्कृति संसद” में भाग लिया।

बता दें कि रुद्राक्ष सभागार और कन्वेंशन सेंटर में पूरे भारत से 1200 से अधिक महात्माओं ने “संसद” में शिरकत की थी।

गिरीश ने भी संसद को संबोधित किया और सभी संतों को वैदिक सिद्धांतों और प्रौद्योगिकियों के आधार पर स्थायी विश्व शांति बनाने के लिए एक साथ आने के लिए आमंत्रित किया।

Comments are closed.