ब्रह्मचारी गिरीश ने प्रसिद्ध मेडिकल अधिकारियों को भेंट की अपनी पुस्तक

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। ब्रह्मचारी गिरीश ने अपनी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की देवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” वैद्य राकेश शर्मा, चेयरमैन रजिस्ट्रेशन एंड इथिकल बोर्ड, नेशनल काउंसिल ऑफ इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM), नई दिल्ली को भेंट की. ब्रह्मचारी एवं वैद्य शर्मा के बीच महर्षि के द्वारा सम्पूर्ण विश्व में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार व शिक्षण के कार्य तथा आयुर्वेद के और अधिक विकास को लेकर गहन विचार विमर्श हुआ.
ब्रह्मचारी गिरीश ने भोपाल के प्रसिद्ध डेंटल सर्जन एवं डेंटल कौंसिल के सदस्य डॉक्टर चंद्रेश शुक्ला (एम.डी., पीएचडी) को अपनी पुस्तक “परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी की देवीय छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश” भेंट की.

Comments are closed.