समग्र समाचार सेवा
गुवाहाटी, 26 अक्तूबर. ब्रह्मराष्ट्र एकम का चतुर्थ अधिवेशन, कर्म श्री हितेश्वर सैकिया सभागार मालेगांव,पांडु, में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल माननीय श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य जी रहे।
गुरु कृपा वेद विद्यापीठ के 11 बटुकों द्वारा मंत्रोच्चार किया गया। राज्यपाल जी का स्वागत डमरू और शंखनाद द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मंच पे उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन हुआ। कॉटन विश्वविद्यालय के उपकुलपति रमेश चंद्र डेका जी मौजूद रहे। गुवाहाटी हाइ कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजीत बर ठाकुर मौजूद रहे। इस चतुर्थ अधिवेशन में में छत्तीसगढ़ , बिहार , उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें।
अधिवेशन में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक डॉ ० सचिन सनातनी , न्यासी संरक्षक- रविन्द्र नाथ मिश्रा , नारी शक्ति– प्रिया मिश्रा, युवाप्रकोष्ठ – कुशाग्र मिश्रा , समेत सभी के परिवार जन्य, साथ ही संस्था के न्यासी सतीश चंद्र मिश्र , मंच पे मौजूद , संस्था के संस्थापक , डॉ सचिन मिश्र, रविन्द्र नाथ मिश्रा , सतीश चंद्र मिश्र , श्री श्री पंडित दिवाकर गुरुजी महाराज , पूर्व जज अजीत बरठाकुर , काशी के शीतला घाट मंदिर के लिंगिया जी महाराज , कल्लू महाराज आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्यूषा वत्सला जी ने सनातन धर्म पर अपना वक्तव्य दिया। संस्थापक डॉo सचिन सनातनी जी द्वारा युवाओं में ऊर्जात्मक सनातनी भाव भरे उदघोष से हाल गूंज उठा, संस्था द्वारा नियुक्त किए गए असम के संयोजक अमित कंसल, तारालिम वशिष्ठ, मेदिनी फुकन, जयंती सिन्हा, श्याम तिवारी, धीरज शर्मा, कंचन शर्मा, मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तारालिम वशिष्ठ ने किया।
वीर लचित योद्धा सम्मान के लिए चुने गए व्यक्तियों की सूची:
1. डॉ. नरेश्वर शर्मा – चिकित्सा क्षेत्र
2. राजा बरुआ – संगीत क्षेत्र
3. द्विजेंद्र नाथ बरठाकुर – समाज सेवा
4. वेदाचार्य निरुपम – सनातन कार्य
5. डॉ. इलियास अहमद – जनसंख्या नियंत्रण कार्य
6. बीचम कु. सिंघा – खेल क्षेत्र
7. नबा ठाकुरिया – पत्रकारिता
8. उत्तेम टेरोन – शिक्षा
9. तपन दास – सामाजिक सेवा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मणिपुरी लोक नृत्य, लोक गीत एवं काशी से आए हुए कलाकारों द्वारा अर्चक गंगा आरती,भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति की गई
इस अधिवेशन में संस्था के कार्यकर्मी वैभव मिश्रा, संतोष कश्यप,कमलेश शुक्ल , पवन सूर्यवंशी , सूर्य प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.