भारत-कनाडा विवाद में राजनयिक निकालने के फैसले से ब्रिटेन सहमत नहीं, जताई नाराजगी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21अक्टूबर। खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद भारत-कनाडा के रिश्तों में आई दरार की जंग में ब्रिटेन भी कूद गया है। कनाडाई राजनयिकों को निकाले जाने के मामले में ब्रिटेन ने कहा, वे भारत के फैसले से सहमत नहीं हैं।

ब्रिटेन का मानना है कि एक सिख अलगाववादी की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच गतिरोध पनपा। इसके बाद कई राजनयिकों को देश छोड़ना पड़ा। ब्रिटेन के विदेश विभाग की ओर से कहा गया है कि हम भारत सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हैं, जिससे कनाडाई राजनयिकों को वापस लौटना पड़ा है। मतभेदों को सुलझाने के लिए संबंधित राजधानियों का जमीन पर रहना और बातचीत जरूरी है। राजनयिकों के लौट जाने के बाद बातचीत का क्रम और टूटेगा। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मामले पर कहा है कि हम कनाडा के राजनयिकों के भारत से लौटने पर चिंतित हैं। समस्याओं के समाधान के लिए डिप्लोमैट्स का ग्राउंड पर रहना जरूरी है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों का पालन करेगा।

Comments are closed.