समग्र समाचार सेवा
ब्रिटेन, 7जुलाई। ब्रिटेन में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा दावा ब्रिटिश मीडिया स्काई न्यूज ने किया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी। अब तक 41 मंत्री इस्तीफा दे चुके थे। तब से उनके ऊपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था. विपक्षी लेबर पार्टी भी उनसे इस्तीफा मांग रही थी।
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल, यातायात मंत्री ग्रांट शैप्स, सुरक्षा मंत्री रिचेल मैक्लिएन समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने पीएम बोरिस जॉनसन से इस्तीफा मांगा है।
British media say UK Prime Minister Boris Johnson has agreed to resign: The Associated Press pic.twitter.com/tzISv6CSso
— ANI (@ANI) July 7, 2022
बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर संकट वित्त मंत्री ऋषि सुनक के इस्तीफे से शुरू हुआ था। उन्होंने 5 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कुछ देर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी इस्तीफा दे दिया था। अब तक चार कैबिनेट मंत्री मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें ऋषि सुनक और साजिद जाविद के अलावा साइमन हार्ट और ब्रैंडन लुईस ने भी इस्तीफा दे दिया था।
Comments are closed.