पिछले एक माह का टूटा रिकॉर्ड- कोरोना के दैनिक मामलों से मिली राहत, पहली बार 24 घंटों में मिले 1.32 लाख नए मरीज
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जून। देश में अब कोरोना के दैनिक मामलों से राहत मिल रही है। पिछले एक माह में आज पहली बार कोरोना के सबसे कम नए केस दर्ज हुए है। 2 जून को पहली बार 24 घंटों में कोरोना के 1.32 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं, जबकि इसी अवधि में 2,31,456 लोग रिकवर हुए हैं। हालांकि मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा थोड़ा अधिक है क्योंकि तब 1.27 लाख ही नए केस मिले थे।
अगर कोरोना के आंकड़ों की तुलना करें तो नए केसों के मुकाबले करीब दोगुने लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. पिछले एक दिन में एक्टिव केसों की संख्या में 1,01,875 की कमी आई है. इसके साथ ही देश में कोरोना के सक्रिय मामले 18 लाख से नीचे जाते हुए 17,93,645 हो गए है। बता दें कि देश में अब तक कोरोना से 2,61,79,085 लोग रिकवर हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,788 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 2,31,456 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. 24 घंटे में 3,207 लोगों की कोरोना से मौत हुई है तो वहीं अबतक 21,85,46,667 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है।
India reports 1,32,788 new #COVID19 cases, 2,31,456 discharges & 3,207 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry
Total cases: 2,83,07,832
Total discharges: 2,61,79,085
Death toll: 3,35,102
Active cases: 17,93,645Total vaccination: 21,85,46,667 pic.twitter.com/wqyIwRhogm
— ANI (@ANI) June 2, 2021
Comments are closed.