समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 3 अप्रैल।
देश में कोरोना की दूसरी लहर ने हडकंप मचा कर रख दिया है। कोरोना के आकड़ों में लगातार तेजी देखने को मिल रहा है। कुछ राज्यों में तो कोरोना अनियंत्रित प्रतीत हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़े डराने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 714 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है तो वहीं कोविड-19 के 89,129 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 44,202 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,967 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ सूबे में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,22,736 हो गई है। सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में वायरस के संक्रमण से 16 और मरीजों की मौत हुई है। इन नई मौतों को मिलाकर राज्य में वायरस के संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाने वाले लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 8,836 हो गया है। प्रदेश में 2,967 नए संक्रमितों के मुकाबले 782 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है और अब तक कुल 5,99,827 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों के 14,073 सक्रिय मामले हैं और उनका इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 940 नए मामले सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर वाराणसी रहा है जहां कुल 253 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा प्रयागराज में 213 और कानपुर नगर में 152 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक नौ संक्रमितों की मौत लखनऊ में हुई है। बृहस्पतिवार को राज्य में 1.47 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 3.50 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य में शुक्रवार को 2,777 नए कोरोना केस मिले और 16 मरीजों की पिछले 24 घंटों में मौत हुए है. शुक्रवार को आए मामलों के बाद कुल संक्रमितों का आकड़ा 3,00,834 तक पहुंच गया है. राज्य में कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 4,104 तक पहुंच गई है.शुक्रवार को 1,482 लोग कोरोना मुक्त होकर घर भी जा चुके है। यहां अभी कोरोना के 19,336 एक्टिव केस है।
मध्य प्रदेश के स्वास्थ विभाग के अनुसार शुक्रवार को इंदौर में 682 नए केस मिले है और सात लोगों की मौत हो गई है. इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 70,991 हो गई है और मरने वालों की संख्या 965 हो चुकी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी शुक्रवार को 528 नए मामले मिले और एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 52,478 हो चुकी है और 634 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. भोपाल में 4,548 अभी एक्टिव केस है।
मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण राज्य में चार जिलों मे एक दिन से अधिक का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. छिंदवाड़ा में तीन दिन और बैतूल, खरगोन और रतलाम में दो अप्रैल से दो दिन की पूर्णबंदी है।
मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप सबस् ज्यादा है। राज्य में हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। मुंबई में बीते 24 घंटों मे कोरोना के 8,646 नए केस दर्ज किए गए और इस दौरान 18 लोगों की जान चली गई।
इसके साथ ही मुंबई में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,23,360 पहुंच गया है और अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों में यहां 5,031 लोग ठीक हुए हैं और यह आंकड़ा 3,55,691 हो गया है. देश की आर्थिक राजधानी में फिलहाल 55,005 एक्टिव मामले हैं।
पूरे महाराष्ट्र में बीते रविवार से नाइट कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना की समीक्षा बैठक में लॉकडाउन का रोडमैप तैयार करने का आदेश दे चुके हैं। राज्य में किसी भी समय लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों का ऐलान किया जा सकता है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिए आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 1000 रुपए से घटा कर 500 रुपए कर दिया है. एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गई है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा की।
राजधानी दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 3,594 नए मामले सामने आए और इस दौरान 14 लोगों की मौत हो गई. बीते चार महीनो से ज्यादा समय में ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में इतने मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,68,814 पहुंच गया। लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह साफ कर दिया है कि दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगेगा।
हालांकि केजरीवाल ने कहा, ‘यह चिंता की बात है, क्योंकि कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी जरूरी कदम उठा रही है.’ उच्च स्तरीय बैठक के बाद केजरीवाल ने सुझाव दिया कि केंद्र को बड़े स्तर पर टीकाकारण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए 45 साल से ज्यादा की उम्र की शर्तों को खत्म कर देना चाहिए।
केजरीवाल ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों से भी मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने और लगातार हाथ धोने की अपील की.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना मामलें में स्थिति असंतोषजनक है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 4,174 नए मामले सामने आए है और 43 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवाई है. राज्य में 24 घंटों में मिले 4,174 मामले के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,57,978 हो चुकी है, जबकि मृतकों की संख्या 4,247 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना के 31,858 एक्टिव केस है और 3,21,873 लोग बीमारी से ठीक होकर घर जा चुके है।
आपकों बता दें कि राज्य में एक अप्रैल को 4,617 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं वहीं 25 मरीजों की मौत हो गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की सिफारिश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया है।
राजस्थान
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 1,422 नए केस मिले है. राज्य में दो लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा कोटा में 195 केस आए है. इसके अलावा अजमेर से 83, अलवर से 37, बांसवाड़ा से 51, बारां से 24, बाड़मेर से 8, भरतपुर से 11, भीलवाड़ा से 26, बीकानेर से 32, बूंदी से 13, चित्तौड़गढ़ से 65, दौसा से 3, धौलपुर से 7, डूंगरपुर से 108, श्रीगंगानगर से 14 केस मिले है. राजधानी जयपुर में 188 नए कोरोना के केस मिले है।
राज्य में शुक्रवार को 1,422 संक्रमितों के मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आकड़ा 3,35,921 तक पहुंच गया है जबकि राज्य में मरने वालों की संख्या 2,824 हो चुकी है. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 10,484 हो गया है. 3,22,613 मरीज बीमारी से ठीक होकर घर जा चुकें है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा था कि कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर में आ रहे अधिकांश मरीज बिना लक्षणों वाले हैं. उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी थी
गुजरात
राज्य में शुक्रवार को 2,640 नए मामले सामने आए. 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों कि संख्या 3,12,748 तक पहुंच गई. गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम तक राज्य में 11 और लोगों का कोरोना के कारण मौत हो गई. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 4539 हो गई है। राज्य में अभी 13,559 एक्टिव केस है और इस दौरान 2,066 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 2,94,650 हो गई है. कोरोना के कारण सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में तीन और वडोदरा और भरूच में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. सूरत में कोरोना के सर्वाधिक 644 मामले सामने आए है. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अहमदाबाद में 629 नए मामले, वडोदरा में 375 और राजकोट में 307 नए मामले सामने आए है. प्रदेश में अभी 13,559 एक्टिव केस है।
Comments are closed.