समग्र समाचार सेवा
बेंगलुरु, 11नवंबर। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ BJP नेता बीएस येदियुरप्पा के बेटे और विधायक विजयेंद्र येदियुरप्पाको भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. विजयेंद्र येदियुरप्पा को बीजेपी की प्रदेश इकाई का अध्यक्षनियुक्त किया गया है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गई है.
Senior BJP leader BS Yediyurappa's son and party MLA BY Vijayendra appointed as Karnataka BJP president pic.twitter.com/GVetBoAUVm
— ANI (@ANI) November 10, 2023
विजयेंद्र की आश्चर्यजनक नियुक्ति लोगों पर दिग्गज लिंगायत नेता येदियुरप्पा के प्रभाव की पार्टी नेतृत्व की स्वीकार्यता को रेखांकित करती है. नलिन कुमार कतील की जगह लेने वाले विधायक विजयेंद्र को कुशल संगठनात्मक नेता माना जाता है. येदियुरप्पा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने वाले विजयेंद्र (47) की नियुक्ति के साथ ही कई महीनों से चल रही अटकलें समाप्त हो गईं. मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी के राज्य नेतृत्व में बदलाव होगा.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ विजयेंद्र येदियुरप्पा.इस बात की प्रबल संभावना थी कि BJP अपनी राज्य इकाई का प्रमुख किसी लिंगायत नेता को बनाएगी, लेकिन परिवारवाद के मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए पार्टी ने पहली बार विधायक बने नेता को इस पद पर नियुक्त किया है. BJP अक्सर अन्य दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधती रही है, लेकिन इस नियुक्ति ने येदियुरप्पा के राजनीतिक महत्व को उजागर कर दिया है कि चुनावी राजनीति से बाहर होने के बावजूद उनका प्रभाव कायम है. येदियुरप्पा के बड़े पुत्र बी वाई राघवेंद्र लोकसभा के सदस्य हैं.
(इनपुट: एजेंसी )
Comments are closed.