बसपा ने यूपी में की 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24मार्च। मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने रविवार (24 मार्च) को उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी अब तक सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (एससी), मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, मेरठ, बागपत और अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

पार्टी ने अब तक चुनाव में उतारे गए 16 में से सात मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. विशेष रूप से, बसपा किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. चाहे वह एनडीए हो या I.N.D.I.A जिसके परिणामस्वरूप लोकसभा चुनाव में ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों में वोटों का विभाजन हो सकता है. उत्तर प्रदेश में मतदान सभी सात चरणों में होगा.

BSP उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

सहारनपुर: माजिद अली
कैराना: श्रीपाल सिंह
मुज़फ्फरनगर: दारा सिंह प्रजापति
बिजनौर: विजेंद्र सिंह
नगीना (एससी): सुरेंद्र सिंह पाल
मुरादाबाद: मोहम्मद इरफ़ान सैफी
रामपुर: जीशान खान
संभल: शौलत अली
अमरोहा: मुजाहिद हुसैन
मेरठ: देववृत त्यागी
बागपत: प्रवीण बंसल
गौतमबुद्ध नगर: राजेंद्र सिंह सोलंकी
बुलन्दशहर (एससी): गिरीश चन्द्र जाटव
आंवला: आबिद अली
पीलीभीत: अनीस अहमद खान
शाहजहाँपुर (एससी): दाउदराम वर्मा

किस चरण में कहां होगा मतदान?
पहला चरण (19 अप्रैल)- सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मोरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत.
दूसरा चरण (26 अप्रैल)- अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ और मथुरा.

 

 

Comments are closed.