बसपा ने जारी की पहले चरण के लिए शेष उम्मीदवारों की लिस्ट, कुछ कैंडिडेट के नामों में किया बदलाव

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 20 जनवरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।

बसपा ने पिछले सप्ताह आगामी चुनाव के लिए यूपी की 53 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बसपा प्रमुख मायावती ने एक ट्वीट में यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शेष उम्मीदवारों की सूची साझा की

उम्मीदवारों के नामों में थानाभवन से जहीर मलिक, खतौली से करतार सिंह भराना, मेरठ (शहरी) से मोहम्मद दिलशाद, बागपत से अरुण कसाना, साहिबाबाद से अजीत कुमार पाल, गाजियाबाद से कृष्ण कुमार शुक्ला, गढ़ मुक्तेश्वर से मदन चौहान शामिल हैं।

अन्य नामों में बुलंदशहर से मोबिन कल्लू कुरैशी, खैर (एससी) से चारुकेन केन, मथुरा से सतीश कुमार शर्मा, एतमादपुर से प्रबल प्रताप सिंह, आगरा उत्तर से शब्बीर अब्बास शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से होना है। मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 7 मार्च को होंगे।

Comments are closed.