समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 25अक्टूबर। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता लालजी वर्मा और रामअचल राजभर ने अंबेडकरनगर में आगामी 7 नवंबर को आयोजित होने जा रही रैली के दौरान समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। वर्मा और राजभर को बसपा मुखिया मायावती ने पिछली तीन जून को पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में दल से निष्कासित कर दिया था।
राजभर और लाल जी वर्मा दोनों ही पांच-पांच बार के विधायक रहे हैं। दोनों ही कई बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। राम अचल राजभर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष थे। लाल जी वर्मा बीएसपी विधायक दल के नेता थे। दोनों को मायावती ने 3 जून को पार्टी से निकाल दिया था, लेकिन दोनों की विधायकी अभी बरक़रार है।
अखिलेश यादव ने सोमवार को इन्हें पार्टी में शामिल करते हुए कहा कि यह दोनों नेता समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे. दोनों नेता अंबेडकर नगर ज़िले से संबंध रखते हैं। लालजी वर्मा कटेहरी सीट से विधायक हैं और रामअचल राजभर अकबरपुर सीट से. यूपी में विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में होना हैं. इसको लेकर सभी दलों की सक्रियता बढ़ गई है।
Comments are closed.