बजट 2022: ‘वन क्लास-वन टीवी चैनल’ से पढ़ेंगे स्कूल के छात्र, 200 ई-विद्या चैनलों का होगा विस्तार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1 फरवरी। मोदी सरकार के कार्यकाल का आज 10वां बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यकाल का यह चौथा बजट है। वित्त मंत्री ने पीएम ई-विद्या प्रोग्राम को बढ़ाते हुए कहा कि जल्द ही 12 चैनलों को बढ़ाकर 200 नए ई-विद्या चैनल खोले जाएंगे, जिससे कि कोरोना में हुए नुकसान को भरा जा सके। बजट में शिक्षा और नौकरी को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

200 ई-विद्या चैनल खुलेंगे

कोविड के कारण शिक्षा को जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए ‘वन-क्लास-वन-टीवी चैनल’ शुरू किया जा रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए 200 ई-विद्या चैनल खोले जाएंगे। जिसमें पहली से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ाने के साथ ही रीजनल लैंग्वेज में पढ़ाई को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ‘वन क्लास-वन टीवी चैनल’ के तहत यह प्रोग्राम चलाया जाएगा।

क्षेत्रीय भाषाओं में शिक्षा पर दिया जाएगा ध्यान

पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम के तहत 12 से 200 टीवी चैनलों को शुरू कर रीजनल भाषाओं में शिक्षा दी जाएगी। इसके माध्यम से कक्षा 1 से 12 तक के स्टूडेंट्स रीजनल भाषा में सप्लीमेंट्री शिक्षा हासिल कर सकेंगे।

विदेशी यूनिवर्सिटी को फायदे

इंडिया में इंटरनेशनल विदेशी यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट अपने सिलेबस को देश के स्टूडेंट्स के लिए शुरू कर सकेंगे. वित्त मंत्री ने बजट में विदेशी सिलेबस को देश चलाने की घोषणा की.

दो लाख आंगनबाड़ी खोलेंगे

देशभर में करीब 2 लाख आंगनबाड़ियों का विस्तार किया जाएगा. डिजिटल यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा, जिसमें कई भाषाओं में पढ़ाई होगी, देश की टॉप यूनिवर्सिटी को भी इस प्रोग्राम से जोड़कर शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य से लड़ने के लिए ‘नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम’ शुरू किया जाएगा, इसके लिए बैंगलुरु आईआईआईटी संस्थान की मदद ली जाएगी।

Comments are closed.