ब्यूनस आयर्स में प्रधानमंत्री मोदी ने सैन मार्टिन को दी श्रद्धांजलि, बताया साहस और देशभक्ति का प्रतीक
समग्र समाचार सेवा
ब्यूनस आयर्स, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी अर्जेंटीना यात्रा की शुरुआत ब्यूनस आयर्स में जनरल जोस डे सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की। जनरल सैन मार्टिन को अर्जेंटीना के राष्ट्रपिता के रूप में जाना जाता है और उनका योगदान पूरे दक्षिण अमेरिका के लिए आज़ादी की प्रेरणा माना जाता है।
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक को नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने सैन मार्टिन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन अर्जेंटीना के लोगों के लिए साहस, देशभक्ति और अडिग संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सैन मार्टिन का साहसपूर्ण नेतृत्व आज भी दुनिया को प्रेरित करता है।
साझी विरासत और आदर्श
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा कि जनरल सैन मार्टिन ने अर्जेंटीना के इतिहास में जो योगदान दिया, वह आज भी नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत ऐसे नायकों के आदर्शों से जुड़कर अपनी आज़ादी की विरासत को और मजबूत महसूस करता है।
Paid homage to General José de San Martín in Buenos Aires. His courage and leadership played a pivotal role in Argentina’s history. His life remains a symbol of patriotism and determination for the people of Argentina. pic.twitter.com/zItGl5TIXT
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
भारत-अर्जेंटीना के रिश्तों में नई ऊर्जा
प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रिश्तों को और गहरा करने का अवसर मानी जा रही है। सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि देकर प्रधानमंत्री ने अर्जेंटीना के लोगों के साथ ऐतिहासिक सम्मान और मित्रता को और मजबूत करने का संदेश दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.