समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के टेक्सास राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ में हुई जानमाल की भारी हानि पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से बच्चों की मृत्यु को बेहद दुखद बताते हुए अमेरिकी सरकार और प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
सोशल मीडिया पर जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि टेक्सास में आई इस आपदा में मासूम जिंदगियों के खोने की खबर से उनका दिल व्यथित है। उन्होंने कहा कि भारत इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका के लोगों के साथ खड़ा है और पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले, यही प्रार्थना करता है।
Deeply saddened to learn about loss of lives, especially children in the devastating floods in Texas. Our condolences to the US Government and the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की जरूरत
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर दुनिया को याद दिलाया कि जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक आपदाएं आज वैश्विक चुनौती बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए हर देश को मिलकर काम करना होगा ताकि भविष्य में जानमाल की क्षति को कम किया जा सके।
पीड़ितों के साथ भारत की एकजुटता
प्रधानमंत्री मोदी ने टेक्सास में राहत कार्यों के लिए अमेरिकी प्रशासन के प्रयासों की सराहना की और भरोसा जताया कि हालात जल्द सामान्य होंगे। उन्होंने कहा कि भारत हर आपदा में मानवता के पक्ष में खड़ा रहा है और अमेरिका के साथ भी यह एकजुटता कायम रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.