समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 अप्रैल। पिछले कुछ वक्त पूरे देश में बुलडोजर और बुलडोजर से होने वाली कार्रवाई सुर्खियों में है। किसान नेता राकेश टिकैत ने बुलडोजर से हो रही कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया और सरकार के सामने एक नई मांग रखी दी। राकेश टिकैत ने ट्वीट कर मांग की है कि किसान की फसल कम दाम पर लूटनेवाले दलालों पर भी बुलडोजर चलाया जाए।’ राकेश टिकैत ने ट्विटर पर लिखा कि “जो बुल्डोजर गुंडों- माफियाओं पर (गैर कानूनी रूप से) चल रहा है वह किसान की फसल सरेआम कम दाम पर लूटनेवाले दलालों, आढ़तियों (प्राइवेट प्लेयर्स) पर भी चले तो इससे देश का हर वर्ग खुशहाल होगा और सांप्रदायिक सद्भाव भी बढ़ेगा।”
टिकैत के ट्वीट पर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
राहुल ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमने इन लोगों पर बुलडोजर कहां चलने दिया। धरने पर तो बैठे गए थे और अवैध निर्माण गिराना गलत कैसे हुआ? ये भी बता देना जरा।’ ताराचंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव की रैली में राम भक्तों पर पथराव, आगजनी एवं गोलियां चलाई गई और आपके द्वारा किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की गई। क्या आप भी इनके साथ हैं? कृपया जनता को अवगत कराएं।’
क्या कहते हैं अन्य यूजर
अरविंद कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब कानून बनाकर दिया तो समझ नहीं आ रही थी ये बात।’ राजेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सब लोग किसी न किसी से तो परेशान हैं ही, सब पर एक साथ चलवा दो बुलडोजर। पूरे देश की समस्या का यही बुलडोजर ही हल लगता है आपको।’ शबाना अंसारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उस पर न चल पायेगा अंकल, बुलडोजर सिर्फ गरीबों के लिए है।’
दो शब्द मुस्लिमों के लिए भी बोलेंगे आप
तोय्यब राणा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘दो शब्द मुस्लिमों के लिए भी बोलेंगे आप, उन पर भी बहुत जुल्म हो रहा है।’ आशू शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं तो कब से कह रहा हूं लेकिन डरता हूं कहीं आपका नंबर ना आ जाए।’ सौरव राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप बिलकुल चिंता ना कीजिए, आप लोगों के पास भी बुलडोजर पहुंचने वाला है।’ उमेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राकेश जी तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। ना कभी झुकना, ना कभी हारना, ना कभी हार के सपने भी देखना क्योंकि हार मानने वालों की कभी जीत नहीं होती जो लड़ाई लड़ते रहते हैं उसकी कभी हार नहीं होती।’
Comments are closed.