समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 26जून। देश में पिछले 15 सालों से बुलेट ट्रेन के संचालन की बात हो रही है. प्रत्येक रेल बजट में बुलेट ट्रेन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. इसके बावजूद अभी बुलेट ट्रेन का काम धरातल पर नहीं दिख रहा है. ऐसे में लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर कब देश में बुलेट ट्रेन का संचालन शुरू होगा? अगर आपके मन में यही सवाल है तो आपके इस सवाल का जवाब रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दे दिया है.
एक कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे लगातार आम आदमी के रेल के सफर को सुगम बनाने के लिए काम कर रहा है और देश में बुलेट ट्रेन का संचालन 2026 से शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा है कि देश की सरकार ने यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए कई कदम उठाए हैं और अब इनके परिणाम आने भी शुरू हो गए हैं.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार की योजनाओं और कदमों को विपक्ष भले ही जुमलेबाजी बताता हो लेकिन सरकार इनको लेकर गंभीर है. यही कारण है कि पिछले आठ सालों में उठाए गए कदमों का परिणाम अब दिखने लगा है.
रेल मंत्री ने कहा कि लंबे समय से रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी नहीं की है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल सरकार का किराये में इजाफा करने का कोई इरादा नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे को मजबूती देने के लिए कई उपायों पर काम चल रहा है.
अश्विनी वैष्णव ने दावा किया है कि सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के परिणाम भी जल्द ही सामने आएंगे और एक साल में रेलवे का नफा-नुकसान ब्रेक-इवन पर होगा. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप्स के मामले में भारत पूरी दुनिया में पहले स्थान पर है. मोदी सरकार स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. यही नहीं सरकार इन्हें मजबूती प्रदान करने में भी जुटी है.
Comments are closed.