वायु सेना में पायलट के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां जानें कब शुरू होगा आवेदन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मई। भारतीय सेना में सरकारी नौकरी लेने की तैयारी करने वालों के लिए शानदार मौका है. भारतीय वायु सेना ने एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 के जरिए पायल सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2024 से शुरू की जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 28 जून 2024 है. आइये आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में कुल 304 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस स्ट्रीम(पीसीएम) में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. सात ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स के साथ बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.

उम्र सीमा
इन के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए. इससे ज्यादा या कम होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

भर्ती प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. लिखित एग्जाम कुल 300 नंबर के होंगे. इसके लिए टोटल 2 घंटे का समय दिया जाएगा.

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें.
मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें.

Comments are closed.