समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 22मई। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास बोर्ड (UPLDB) ने ग्रामीण भारत में बहुउद्देश्यीय AI तकनीशियन पदों पर रिक्तियों के आवेदन मांगे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिये 2000 रिक्तियों पर नियुक्तियां होंगी. उम्मीदवार पदों के लिए (UPLDB MAITRI Recruitment) 10 जून 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट maitriupldb.in पर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार https://maitriupldb.in/application-form लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. हालांकि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार https://maitriupldb.in/application-form लिंक पर जाकर सभी निर्देशों को अच्छी तरह जरूर पढ़ लें.
UPLDB MAITRI Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट upldb.up.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिये गए लिंक (MAITRI Recruitment 2022) पर क्लिक करें.
3. अप्लाई ऑनलाइन (Apply Online) का बटन प्रेस करें.
4. एप्लिकेशन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
5. सबमिट करें और फॉर्म डाउनलोड करें.
6. प्रिंटआउट लें.
इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट upldb.up.gov.in पर जाना होगा.
UPLDB MAITRI Recruitment 2022 पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिये 2000 रिक्तियों पर नियुक्तियां होंगी. कुल 75 जिलों में भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. यहां श्रेणी के अनुसार जानिये पदों का विवरण.
अनरिजर्व, OBC: 1400
SC: 500
ST: 100
UPDLB MAITRI Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया क्या होगी
उम्मीदवारों का चयन उनकी मेरिट के आधार पर होगा और उसके बाद उन्हें एक टेस्ट देना होगा. इस पूरी प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाएगा.
UPLDB MAITRI वेतन कितनी होगी
चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 तक का वेतन प्राप्त हो सकता है. हालांकि नोटिफिकेशन में वेतन का उल्लेख नहीं हैं.
UPLDB MAITRI Recruitment 2022 के लिए योग्यता
1. उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास हो. इसके अलावा उन्होंने साइंस स्ट्रीम के साथ हाईस्कूल एग्जाम पास किया हो. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं पास उम्मीदवार भी इन पदों के लिए योग्य माने जाएंगे. लेकिन इंटरमीडिएट पास करने वाले सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को प्रीफरेंस दी जाएगी, जिन्होंने बायोलॉजी में परीक्षा दी है.
2. उम्मीदवार, जिस जिले के लिए आवेदन कर रहा है, वह उसी जिले का निवासी होना चाहिए.
3. उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
Comments are closed.