बिहार सरकार की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल

नीतीश के चहेते कहे जाने वाले अधिकारी के के पाठक का भी तबादला

कुमार राकेश

समग्र समाचार सेवा

पटना.18 जून .बिहार सरकार ने गुरुवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में फेरबदल किया गया। पाठक का कार्यकाल विवादों में रहा था। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी पाठक फिलहाल छुट्टी पर हैं.वापस लौटने पर वह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का कार्यभार संभालेंगे। वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते अधिकारी माने जाते रहे हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पाठक दीपक कुमार सिंह,1992 बैच के आईएएस अधिकारी,की जगह लेंगे, जिन्हें ग्रामीण कार्य विभाग में भेजा गया है।

 

पाठक बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बीआईपीएआरडी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। उनके  अलावा एस सिद्धार्थ,अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट सचिवालय,शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सिद्धार्थ 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 1995 बैच के आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी को गृह विभाग का नया प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।

 

2002 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार पाल को ग्रामीण विकास विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार,2010 बैच के आईएएस अधिकारी, को भोजपुर जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा 2015 बैच के आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार सीएच को समाज कल्याण विभाग का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।

Comments are closed.