समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15नवंबर। जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार, 15 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हो गया. किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस अस्सार इलाके में खाई में गिर गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा यानि 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किश्तवाड और डोडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया कि काफी ऊंचाई से गिरने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान बचाव अभियान में जुटे हैं. सूत्रों ने बताया कि कुछ घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. कई लोगों की हालत गंभीर है, कुछ घायल यात्रियों को हवाई मार्ग से जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाने की संभावना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हादसे को लेकर दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुआ हादसा दुखद है. उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मृतकों के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हादसे पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से मै बेहद दुखी हूं, पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं.
Comments are closed.