जीरो डाउन पेमेंट कर 1.8 लाख में खरीदें मारुति वैगनआर, मिलेगी 6 महीने की वारंटी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24सितंबर। देश के कार सेक्टर में माइलेज वाली कारों की मांग काफी बढती जा रही है। जिसके बड़ी वजह है कम कीमत में माइलेज के साथ फीचर्स का मिलना।

जिसमें आज हम ऐसी ही कार मारुति वैगनआर के बारे में बात कर रहे हैं जो कम कीमत में माइलेज के साथ फीचर्स और बूट स्पेस भी देती है। अगर आप इस कार को शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 4.93 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक चुकाने होंगे।

लेकिन आप घबराए नही अगर आपका बजट कम है तो भी मारुति वैगनआर को आप मात्र 1.8 लाख में घर ले जा सकते है।
आइए जानते है इस दमदार ऑफर की पूरी डिटेल-

मारुति वैगनआर अपनी कंपनी के हैचबैक सेगमेंट की एक बेस्ट सेलिंग कार है जिसमें मिलता है इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस। कार में इंजन के दो विकल्प दिए गए हैं जिसमें पहला इंजन 998 सीसी और दूसरा इंजन 1197 सीसी का है।

इसके 1197 सीसी इंजन की बात करें तो यह इंजन 81.80 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ पांच स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये पेट्रोल पर 20.52 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 32.59 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देती है।

सेकेंड हैंड कार बेचने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर इस वैगनआर को लिस्ट किया है जिसकी कीमत रखी गई है महज 1,88,000 रुयपे। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार का मॉडल मार्च 2010 है। कार की ओनरशिप फर्स्ट है।

ये वैगनआर एक नॉन एक्सीडेंट कार है जो अब तक 56,247 किलोमीटर चल चुकी है। ये वैगनआर उत्तर प्रदेश के UP16 आरटीओ ऑफिस में रजिस्टर्ड है।

कंपनी इस कार को खरीदने पर छह महीने की वारंटी के साथ सात दिन की मनी बैक गारंटी भी दे रही है। इसके अलावा जो लोग इस कार को लोन पर लेना चाहते हैं उनके लिए लोन की सुविधा भी दी जा रही है।

जिसमें जीरो डाउन पेमेंट पर इस कार को घर ले जाने के बाद आपको अगले 60 महीने तक हर महीने 4,309 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

Comments are closed.