उपचुनाव मतगणना: भवानीपुर में जीत के करीब ममता बनर्जी, 34 हजार वोटों से आगे

समग्र समाचार सेवा
कोलकत्ता, 3अक्टूबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी रहेगी या विदाई हो जाएगी? भवानीपुर में कुछ देर में दीदी के भाग्य का फैसला हो जाएगा। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का इस सीट से जीतना बेहद जरूरी है। आज कड़ी सुरक्षा के बीच भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। हालांकि, अब तक के नतीजों में ममता बनर्जी बाजी मारती नजर आ रही हैं। भवानीपुर के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे। गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

बता दें कि भवानीपुर सीट पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. गिनती शुरू होने के करीब एक घंटे बाद शुरुआती रुझान भी सामने आने लगेंगे. वोटों की गिनती के लिए केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं काउंटिंग सेंटर को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है।

भवानीपुर सहित तीन सीटों के लिए 30 सितंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना आज कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है. पश्चिम बंगाल के अलावा शमशेरगंज और जंगीपुर विधानसभा सीटों पर भी हुए उप-चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिये जाएंगे. गौरतलब है कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं और सीएम पद पर बने रहने के लिए इस चुनाव को जीतना बेहद जरूरी है।

Comments are closed.