उपचुनाव: देश के छह राज्यों की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जून। देश के छह राज्यों की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे. इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. लोक सभा सीटों की बात करें तो गुरुवार को उत्तर प्रदेश में दो – आजमगढ़ और रामपुर लोक सभा सीट पर मतदान हो रहा है, वहीं पंजाब में एक लोक सभा सीट संगरूर में वोट डाले जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ सीट सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी तो वहीं रामपुर संसदीय सीट पर सपा के ही कद्दावर मुस्लिम नेता आजम खां के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव हो रहा है. अखिलेश यादव और आजम खान दोनों इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे और उन्होंने विधायक बने रहने के लिए लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.

ये दोनों ही सीटें समाजवादी पार्टी के गढ़ माने जाते हैं, इसलिए इन पर सपा और अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वहीं भाजपा इन सीटों पर जीत हासिल कर यह साबित करना चाहती है कि उत्तर प्रदेश में अब सपा का ग्राफ नीचे की ओर है.

भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने की वजह से संगरूर लोक सभा सीट खाली हो गई थी, जिस पर आज उपचुनाव हो रहा है। इसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड बहुमत के साथ जीत हासिल कर पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी के लिए यह सीट जीतना जरूरी हो गया है, क्योंकि उनके मुख्यमंत्री की पुरानी सीट होने होने के कारण यहां पर उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आप और भाजपा के बीच में है. वहीं त्रिपुरा में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. राज्य में चार विधानसभा क्षेत्रों -अगरतला, टाउन बोरदोवाली, सूरमा, जुबराजनगर पर मतदान जारी है.
सबसे महत्वपूर्ण टाउन बोरदोवाली विधानसभा क्षेत्र है, जहां से मुख्यमंत्री माणिक साहा चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के लिए इस चुनाव में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही झारखंड और आंध्र प्रदेश में भी एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत मतदान जारी है.

1. सुबह नौ बजे तक झारखंड की मांडर सीट- 13.49%, दिल्ली की राजेंद्र नगर – 5.20%

2. लोकसभा की आजमगढ़ सीट 9.21%, संगरूर सीट 4.07% रामपुर सीट पर 7.86% वोटिंग हुई.

3. सुबह नौ बजे तक आंध्र प्रदेश की आत्मकुर सीट- 11.56%, त्रिपुरा की अगरतला सीट – 15.29%, त्रिपुरा की टाउन बारदोवाली- 16.25% त्रिपुरा की सूरमा सीट- 13%, त्रिपुरा की जुबराजनगर सीट- 14% वोटिंग हुई है.
4. आंध्र प्रदेश-आत्मकुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. फरवरी में मौजूदा विधायक और तत्कालीन उद्योग मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी.
5. सुबह 9 बजे तक रामपुर में 7.86% तो आजमगढ़ में 9.21% हुआ मतदान.
6. त्रिपुरा के जुबराजनगर के वेस्ट राधापुर हाई स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोटिंग के लिए लंबी कतार लगी है.
7. सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

Comments are closed.