समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अप्रैल।
सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना सीए एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सीए सिंघई संजय जैन को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंटस ऑफ इण्डिया की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद की संपादकीय समिति में सदस्य मनोनीत किया गया।
बता दें कि सीए सिंघई संजय जैन वैश्विक अर्थ व्यवस्था को भारतीय संदर्भ में देखने के लिए जाने जाते हैं।
संजय जैन एक सफल चार्टर्ड अकाउन्टन्ट है इसके अलावा वे पत्रकार तथा नियमित स्तम्भ लेखक हैं और “समागम” जैसी अधिमान्य पत्रिका एवं “पलपल इण्डिया” जैसे अत्याधुनिक ई-माध्यम के संपादकीय सलाहकार हैं। विज्ञान, वाणिज्य, विधि और पत्रकारिता संकायों में आपने स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है तथा वर्तमान में आप एकात्म मानववाद शोधपीठ के अधिष्ठाता एवं सेंटर फॉर रुरल डेवलपमेंट के मानद निदेशक हैं तथा प्रबुद्ध भारती मध्यप्रदेश के प्रांत अध्यक्ष हैं। आप एकेएस विश्वविद्यालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार हैं !
Comments are closed.