कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ की बैठक, हाथीबड़कला में टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
समग्र समाचार सेवा
देहरादून 31 जुलाई। कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज न्यू कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के कारण पिछले एक वर्ष से सड़क ना बनने की वजह से सड़कों पर गढ्ढे बढ़ गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जहां सड़के बनी भी है, वहां पर नाली तथा पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां भी वह सड़के बनाएं, पानी की निकासी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर विकास कार्य करने के निर्देश जिससे जनता को कोई असुविधा न हो।
इस अवसर पर सचिव एमडीडीए हरवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हाथीबड़कला में टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा शनिवार को हाथीबड़कला स्थित राजकीय कन्या उच्चतर एवं प्राथमिक विद्यालय परिसर में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और टीकाकरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन सबसे कारगर हथियार है। उन्होंने उपस्थित लोगों को दूसरे लोगों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने छेत्रवासियो से कहा कि कोरोनाकाल के इस विषम दौर में सरकार जनता के साथ खड़ी है और उनका जनता की हरसंभव मदद का प्रयास रहेगा।
इस अवसर पर पार्षद भूपेंद्र कठैत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मंडल महामंत्री सुरेंद्र राणा, कांता, भूपेन्द्र सोलंकी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.