समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 29मई। शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में कोविड और ब्लैक फंगस की चुनौती को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
भारत सरकार के जीएसटी परिषद के निर्णय के अनुपालन में क्षमता आधारित कराधान और विशेष संरचना योजना हेतु मंत्रियों के एक समूह का गठन किया गया है, जिसमें उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
बैठक के बाद वित्त मंत्री ने प्रेस वार्ता में काउंसिल के निर्णयों की जानकारी दी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोरोना के उपचार और प्रबंधन में आवश्यक महत्वपूर्ण उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जीएसटी परिषद ने आयात पर जीएसटी छूट को 31 अगस्त 2021 तक बढ़ाने का फैसला लिया है। बैठक का मुख्य एजेंडा कोविड से संबंधित उपकरणों का मुद्दा रहा और जिसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
Comments are closed.