कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने ग्राम प्रधानों को दिया सर्टिफिकेट/पुरस्कार

समग्र समाचार सेवा
देहरादून,25 अप्रैल। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद की चार ग्राम सभाओं को कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी द्वारा ग्राम प्रधानों को सर्टिफिकेट/पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडीयो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम एक सिंगल क्लिक द्वारा पुरस्कार की धनराशि सीधे पुरस्कृत ग्राम पंचायतो के खाते में हस्तांतरित की गयी। पंचायतीराज दिवस के अवसर पर जनपद की ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत् पुरस्कार श्रीमती सुनिता देवी ,अटकफार्म, दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार श्रीमती मीनु क्षेत्री, नानाजीदेशमुख राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार श्रीमती पूजा पाल, सिमलास ग्रान्ट तथा बाल हितैषी पंचायत पुरस्कार नरेन्द्र तोमर , बादामवाला को प्रदान किए गए। कार्यक्रम भारत सरकार पंचायतीराज मंत्रालय के सौजन्य से संचालित किया गया, जिसमें पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा देश के विभिन्न ग्राम पंचायतों को उक्त पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार के पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को वर्चुअलरूप से सम्बोधित किया। इसके अतिरिक्त मा0 प्रधानमंत्री द्वारा सम्पूर्ण देश में स्वामित्व योजना का भी बटन दबाकर शुरूआत की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव , मुख्य विकास अधिकारी नीतिका खंडेलवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.