विश्‍व में डेटा उपलब्‍धता के लिए प्रौद्योगिकी को सर्व सुलभ बनाने का आह्वानकहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,12जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि विश्‍व में डेटा उपलब्धता और प्रबंधन का अंतराल कम करने के लिए प्रौद्योगिकी को सर्वसुलभ बनाना महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने कहा कि डिजिटीकरण से भारत में महत्‍वपूर्ण बदलाव आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उच्‍च गुणवत्‍ता के आंकड़े सार्थक नीति निर्माण, कुशल संसाधन आवंटन और जन सेवा की प्रभावी आपूर्ति के लिए महत्‍वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी का उपयोग लोगों को सशक्‍त बनाने, डेटा तक पहुंच सुलभ करने और समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण देशों के लिए विकास प्रमुख मुद्दा है और उन्‍हें संधारणीय विकास लक्ष्‍य प्राप्‍त करने की आवश्‍यक कार्य योजना के बारे में पूरे विश्‍व को मजबूत संदेश देना होगा।  प्रधानमंत्री आज वीडियो संदेश के माध्‍यम से वाराणसी में जी-20 देशों के विकास मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण दुनिया के दक्षिणी देशों पर गंभीर असर पड़ा है, जबकि भू-राजनीतिक तनावों ने खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट को जन्म दिया है। इन स्थितियों में इन देशों का निर्णय पूरी मानवजाति के लिए महत्‍वपूर्ण होगा। विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर कल से आरंभ हुई विकास मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। यह बैठक कल तक चलेगी।

दो सौ से अधिक प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने पारंपरिक भारतीय दर्शन का उल्‍लेख किया जो प्रकृति अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देता है। उन्‍होंने कहा कि भारत में नदियों, वृक्षों, पर्वतों और समस्‍त प्रकृति के प्रति महान आदर का भाव है।

Comments are closed.