समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20जुलाई। कोरोना की दूसरी लहर और वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामले को देखते हुए कनाडा सरकार ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट्स पर लगे प्रतिबंध को 30 दिनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है। ये प्रतिबंध, 21 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि यह जानकारी हेल्थ कनाडा की ओर से दी गई। जानकारी के अनुसार प्रतिबंध को आगे बढ़ाने का फैसला सार्वजनिक स्वास्थ्य सलाह के आधार पर लिया गया है। कनाडा ने कहा कि देश में अगर कोरोना की स्थिति ठीक रही तो वो 7 सितंबर से अपनी सीमाओं को किसी भी पूरी तरह से टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए खोल देगा, जिन्होंने कनाडा में प्रवेश करने से कम से कम 14 दिन पहले कनाडा-स्वीकृत वैक्सीन की सरकार के साथ टीकाकरण का पूरा कोर्स पूरा कर लिया है।
Comments are closed.