कनाडा ने 26 सितंबर तक बढ़ाया कमर्शियल और प्राइवेट यात्री उड़ानों पर जारी प्रतिबंध

समग्र समाचार सेवा
टोरंटो, 22सितंबर। कनाडा ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न जोखिमों के कारण भारत से आने वाली कमर्शियल और प्राइवेट यात्री उड़ानों पर जारी प्रतिबंध को अब 26 सितंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है। पहले यह प्रतिबंध 21 सितंबर तक था, जो आज समाप्त हो गया। कनाडा ने अप्रैल में भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के मद्देनजर वहां से आने-जाने वाली सभी सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद से उड़ानें बहाल करने की तारीख कई बार टाली जा चुकी है।

एक बयान के अनुसार कनाडा सरकार महामारी की स्थिति की बारीकी से निगरानी करना जारी रखेगी और परिस्थितियों के मद्देनजर सीधी उड़ानों से सुरक्षित बहाली के लिए उचित प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करने की खातिर भारत सरकार और विमान संचालकों के साथ मिलकर काम करती रहेगी।

हालांकि, यह प्रतिबंध मालवाहक विमानों, चिकित्सकीय सामग्री को लाने ले जाने वाले विमानों या सैन्य उड़ानों पर लागू नहीं है। उन्हें दोनों देशों के बीच सीधे आवागमन की इजाजत है। केवल सभी सीधी कमर्शियल और प्राइवेट यात्री उड़ानें निलंबित हैं।

Comments are closed.