चिकित्सा आपूर्ति समानों के साथ कनाडा की दूसरी फ्लाइट भारत के लिए रवाना

समग्र समाचार सेवा
कनाडा, 12 मई। आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति समानों के साथ कनाडा से दूसरी फ्लाइट भारत के लिए रवाना हो चुकी है जो कोविड 10 से भारत की लड़ाई में काफी मददगार साबित होगी। बता दें कि यह फ्लाइट 11मई मगंलवार को कनाडा से रवाना हुई है जो 13 मई गुरूवार को भारत पंहुचेगी।
कनाडाई सशस्त्र बलों द्वारा तैयार किया गया 300 वेंटिलेटर वाला कनाडाई CC-150 पोलारिस विमान भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में स्थानीय प्रयासों की काफी मदद करेगा।

भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने कहा कि यह COVID 19 को हराने का एकमात्र सामूहिक कार्रवाई है जो 300 वेंटिलेटर के साथ दूसरी कनाडाई सशस्त्र सेना की फ्लाइट भारत के लोगों के सहयोग के लिए रवाना हो चुकी है। ”

Comments are closed.