कनाडा की कंपनी सैनोटाइज का दावा, नाक के स्प्रे से खत्म होगा कोरोना
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14 अप्रैल।
पूरी दुनिया में साल 2020 से कोरोना ने आतंक मचा दिया है। करोड़ो लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवी दी है। ऐसे में सभी इसका इलाज ढुंढने में लगे है। तमाम कम्पनियां इसकी मेडिसीन बनाने का दावा करती है। फिलहाल तो कोरोना से बचने के लिए मेडिसीन अभी तक नही आई है लेकिन इसके वैक्सीन हर देश में लगाए जा रहे है। अब ऐसे में कनाडा की एक कंपनी सैनोटाइज ने नाक से डालने वाला एक ऐसा स्प्रे बनाया है, जिससे 99.99 फीसदी कोरोना वायरस खत्म हो जाता है। सैनोटाइज कंपनी ने दावा किया है कि उनके इस स्प्रे से कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज का वक्त कम हो जाएगा।
कनाडा का कहना है कि उनके इस स्प्रे से महामारी के लक्षणों की गंभीरता से बचाव मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने कहा है कि नाक में डालने वाला उनका ये स्प्रे हवा में ही कोविड-19 संक्रमण को खत्म करना शुरू कर देता है। इसके अलावा वह नाक के रास्ते फेफड़े तक को साफ करता है। इस ट्रायल अमेरिका और ब्रिटेन में सफल रहा है।
वही, यूके में ट्रायल्स के चीफ इन्वेस्टीगेटर डॉ. स्टीफन विन्चेस्टर का कहना है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में ये स्प्रे सबसे बड़ा हथियार साबित होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दुनियाभर के तमाम देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ नाक से डालने वाली दवाओं को लेकर रिसर्च जारी है। कई कंपनियां इनका ट्रायल भी कर रही हैं। इसी क्रम में भारत में भी एक ऐसी ही दवा विकसित की जा रही है।
Comments are closed.