कनाडा सरकार ने भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर 21 सितंबर लगाया प्रतिबंध

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 अगस्त। कोरोना संक्रमण के फिर बढ़ते मामलों के बीच कनाडा सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए सोमवार के दिन भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया हैय़। बता दें कि इससे पहले यह प्रतिबंध 21 अगस्त को खत्म होने वाला था लेकिन यह नियम अब 21 सितंबर तक लागू रहेगा।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर और कोरोनावायरस के डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बाद अप्रैल महीने में पहली बार प्रतिबंध लगाए गए थे. लेकिन अबतक पांचवी बार प्रतिबंध को बढ़ाया जा चुका है. कनाडा सरकार ने कहा था कि इनडायरेक्ट रूट के जरिए भारत से कनाडा आने वाले यात्रियों के लिए तीसरे देश के प्री डिपार्चर कोविड टेस्ट से संबंधित आवश्यकता को भी बढ़ा दिया है।
कनाडा के पहुंचने के लिए दूसरे प्वाइंट से अगर खोई भारतीय याभी जुड़ता है तो उसे कनाडा यात्रा से पहले एक प्री डिपार्चर कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य है. साथ ही सरकार ने कहा था कि अगर देश में स्थिति ठीक रही तो 7 सितंबर से कनाडा की सीमाओं को टिकाकरण करा चुके यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा, जिन्होंने कनाडा में प्रवेश से कम से कम 14 दिन पहले कनाडा द्वारा स्वीकृत वैक्सीन की सरकार के साथ टीकाकरण का कोर्स पूरा कर लिया है।

Comments are closed.