तिहाड़ की जेल नंबर-2 में रहेंगे राजधानी के सीएम से कैदी बने केजरीवाल, यहां जानें क्या होगा उनका पूरा रूटीन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,01अप्रैल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही हैं. दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED की कस्टडी खत्म होने के बाद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल15 अप्रैल तक तिहाड़ में रहेंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को 4 घंटे की पूछताछ के बाद उनके आवास से गिरफ्तार किया था. खबर है कि केजरीवाल को जेल नंबर 2 में रखा जाएगा. जेल नंबर-2 में वह अकेले रहेंगे. संजय सिंह को कुछ दिन पहले जेल नंबर-2 से 5 में शिफ्ट किया गया था.

जेल नंबर-1 में हैं सिसोदिया
दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया जेल नंबर -1 में हैं. वहीं, 7 नंबर जेल में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन हैं. संजय सिंह को हाल ही में जेल नंबर-2 से जेल नंबर-5 में शिफ्ट किया गया था. भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता महिला अनुभाग की जेल नंबर 6 में हैं. कविता पर उस ‘दक्षिण समूह’ का हिस्सा होने का आरोप है, जिसने राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस प्राप्त करने के लिए AAP को रिश्वत दी थी.

जेल में क्या होगा केजरीवाल का रूटीन?
जेल में अरविंद केजरीवाल की दिन की शुरुआत दूसरे कैदियों की तरह सुबह 6:30 बजे ही होगी. इसके बाद नाश्ते में उन्हें ब्रेड और चाय दी जाएगी. सुबह 10:30 बजे उन्हें खाने में दाल, सब्जी, 5 रोटी और चावल दी जाएगी. दोपहर 3:30 बजे एक बार फिर चाय और 2 बिस्किट दी जाएगी. शाम 4 बजे वह लोगों/वकीलों से मिल सकेंगें. शाम 5:30 बजे खाने में उन्हें दाल, सब्जी, 5 रोटी या चावल दिया जाएगा. इसके बाद शाम 6-7 बजे उन्हें अपने सेल में जाना होगा.

केजरीवाल को जेल में मिलेंगी ये सुविधाएं
भोजन और लॉक-अप जैसी निर्धारित जेल गतिविधियों को छोड़कर वह टेलीविजन देख सकते हैं. समाचार, मनोरंजन और खेल समेत 18 से 20 चैनलों की अनुमति होगीय इमरजेंसी स्थिति के लिए डॉक्टर और चिकित्सा कर्मचारी 24/7 उपलब्ध रहेंगे. डायबिटीज के मरीज केजरीवाल की जेल में रहने के दौरान नियमित जांच की जाएगी. केजरीवाल के वकील ने उनकी बीमारी को देखते हुए स्पेशल डाइट का अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री हफ्ते में दो बार परिवार के सदस्यों से मिल सकते हैं. केजरीवाल ने कोर्ट से रामायण, श्रीमद्भगवद गीता और नीरजा चौधरी की पुस्तक ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ बुक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.

Comments are closed.