सावधान! यातायात नियम तोड़ने पर भारी भरकम जुर्माना के साथ हो सकती है जेल, जानें सभी नियम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9मार्च।
अब यातायात नियम तोड़ने वाले सावधान हो जाएं क्योंकि अब सड़कों पर मनमानें ढंग से गाड़ी चलाना महंगा पड़ सकता है। जी हां अगर आप यातायात के नियमों का उलंघन करते पकड़े गए तो आपको इसके लिए 2 साल तक की जेल और 15000 रुपए का भारी जुर्माना देने पड़ सकता है।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अनुसार अगर आप कार में शराब पीते हुए पकड़े जाते है तो आपको पहली बार ऐसा करने पर 10000 या 6 महीने की जेल हो सकती है और फिर दोबार ऐसी गलती करते हुए पकड़े जाने पर 2 साल की जेल और 15000 रुपए का जुर्मना देना पड़ सकता है।

सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए ऐसा ना करने की चेतावनी जारी की है।

नई ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक वाहन चालक को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना होगा। इससे उन्हें कोई भी दस्तावेज भौतिक तौर पर अपने साथ नहीं रखने होंगे। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक सॉफ्ट कॉपी दिखा सकता है।

सड़क सुरक्षा नियम 2020, उलंघन करने पर मिलेगी ये सजा-
नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा।
सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपए का जुर्माना लगेगा।
सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हज़ार रुपए का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा।
नए याचायात नियम के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वालो, ट्रैफिक जम्प करने वालों को, गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को, खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो भारी जुर्माना देना होगा।

नियम एवं चालान फाइन की सूची इस प्रकार हैं – यातायात के नियम का उल्लंघन
पुराना चालान / जुर्माना
नया चालान / जुर्माना
सामान्य-100 रूपये/500 रूपये

सड़क विनियमन उल्लंघन के नियम

100 रूपये
500 रूपये

यातायात अधिकारीयों के आदेशों की अवहेलना करना

500 रूपये
2,000 रूपये

बिना लाइसेंस के वाहनों का अनाधिकृत उपयोग करना

1,000 रूपये
5,000 रूपये

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना

500 रूपये
5,000 रूपये

योग्य नहीं होने के बावजूद ड्राइविंग करना

500 रूपये
10,000 रूपये

सामान्य से अधिक वाहन पर

5,000 रूपये

अधिक गति होने पर

400 रूपये
1,000 रूपये

खतरनाक ड्राइविंग होने पर

1,000 रूपये
5,000 रूपये तक

शराब पी कर गाड़ी चलाने पर

2,000 रूपये
10,000 रूपये

तेजी / रेसिंग करने पर

500 रूपये
5,000 रूपये

बिना परमिट के वाहन चलाने पर

5,000 रूपये तक
10,000 रूपये तक

एग्रेगेटर (लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन)

25,000 से 1 लाख रूपये तक

ओवरलोडिंग होने पर

2,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 1,000 रूपये
20,000 रूपये और प्रति अतिरिक्त टन पर 2,000 रूपये

यात्रियों की ओवरलोडिंग होने पर

1,000 रूपये प्रति अतिरिक्त यात्री

सीट बेल्ट न लगाने पर

100 रूपये
1,000 रूपये

2 पहिला वाहनों पर ओवरलोडिंग होने पर

100 रूपये
2,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता

हेल्मेट्स नहीं लगाने पर

100 रूपये
1,000 रूपये और 3 महीने के लिए लाइसेंस की अयोग्यता

इमरजेंसी वाहनों के लिए रास्ता उपलब्ध नहीं कराने पर

1,000 रूपये

बीमा के बिना ड्राइविंग करने पर

1,000 रूपये
2,000 रूपये

किशोरों द्वारा किया गया अपराध पर
1. अभिभावक या मालिक को दोषी माना जायेगा.
2. 3 साल की कैद के साथ 25,000 रूपये.
3. किशोरी पर जेजे अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जायेगा.
4. वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा.

 

 

 

Comments are closed.