भाजपा विधायक की मां से लूटपाट का मामला, कान काटकर कुंडल ले गए बदमाश, पुलिस ने दर्ज नही की एफआईआर

समग्र समाचार सेवा
गाजियाबाद, 13सितंबर। उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार जहां क्राइम फ्री सरकार होने का दावा करती है वहीं गाजियाबाद में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनमें प्रसाशन का कोई खौफ नही और दिन दहाड़ें भाजपा विधायक के परिवार को ही निशाना बना लिया। आए दिन अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्गो को निशाना बनाया जा रहा है। बुलंदशहर के भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की मां 80 वर्षीय संतोष देवी के साथ गाजियाबाद के प्रताप विहार में कुंडल लूट की वारदात हो गई. वह सुबह सैर के लिए निकली थीं।

पुलिस के मुताबिक घात लगाए बैठे बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने तमंचा तानकर कुंडल पर झपट्टा मारा। कुंडल जब कान से नहीं निकले तो बदमाशों ने कटर से दोनों कानों को काटकर कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। घटना शुक्रवार सुबह हुई।

संतोष देवी अपने छोटे बेटे जीतपाल के साथ गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहती हैं. वह रोजाना की तरह घर से सुबह की सैर के लिए निकलती थीं. शुक्रवार सुबह घात लगाए बैठे बदमाशों ने उनके कुंडल लूट लिए. उनके बेटे जीतपाल ने बताया, ‘हमने वारदात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने उल्टे मेरी मां से ही सवाल शुरू कर दिया कि वह सुबह में क्यों घूम रही थी?’

जीतपाल के मुताबिक पुलिस ने दो दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं की। बाद में जब विधायक ने एसएसपी से फोन पर बात की, तब रविवार को मामला दर्ज किया गया। लेकिन अभी तक पुलिस टीम बदमाशों की तलाश नहीं कर पाई है। आए दिन हो रहीं लूटपाट की वारदातें गाजियाबाद में पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

Comments are closed.