लोकसभा में सुरक्षा में चूक का मामला: राज्यसभा में कांग्रेस ने की अमित शाह को बुलाने की मांग; पीयूष गोयल बोले- ऐसी राजनीति न करें

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13दिसंबर। आज लोकसभा में सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. लोकसभा में दो युवक घुस गए और सदन में सांसदों के बीच स्प्रे से धुआं कर दिया. सदन में काफी मात्रा में पीला धुआं हो गया. दहशत के माहौल के बीच सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने दोनों युवकों को दबोच लिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने कुछ नारेबाजी भी की. दोनों को अरेस्ट कर पूछताछ की जा रही है. लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा में हंगामे के बाद राज्यसभा में भी हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस ने राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करने की मांग की. इसे लेकर केंद्र सरकार ने कांग्रेस पर हमला बोला. वहीं, इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा के अलग-अलग दलों ने नेताओं के साथ मीटिंग करने की बात कही है. वह चार बजे मीटिंग करने जा रहे हैं.

सुरक्षा में चूक को लेकर जानकारी दें अमित शाह: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा में सदन की कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कीजिये. गृहमंत्री अमित शाह को राज्यसभा में आएं और सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक को लेकर पूरी जानकारी दें.

कांग्रेस की मांग पर सरकार का पलटवार: कांग्रेस की इस मांग को लेकर केंद्र सरकार ने जवाब देते हुए पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यसभा सीनियर्स का सदन है. हमें देश को राजनीति से ऊपर उठकर देश को एक संदेश देना चाहिए. सदन की कार्यवाही जारी रहनी चाहिए. मुझे लगता है कि कांग्रेस इस पूरे मामले पर राजनीति कर रही है. ये देश के लिए अच्छा संदेश नहीं है.

सनसनी फैली: बता दें कि इस पूरी घटना ने सनसनी फैला दी है. ओम बिरला ने कहा कि दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन पहुंचे. वह लोकसभा भी गए. यहाँ उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. इस घटना को लेकर हंगामा मचा है.

Comments are closed.