समग्र समचर सेवा
संभल, 21 जनवरी। असमोली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गुरुवार शाम असमोली विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरेंद्र सिंह रिंकू चौपा गांव में चुनावी सभा कर रहे थे, जिसमें बिना मास्क के बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए जमा हो गए थे.
एसपी ने बताया कि घटना को संज्ञान में लेते हुए बहजोई थाना क्षेत्र में भाजपा नेता रिंकू और 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
Comments are closed.